Select Page

शनिवार को पीपल पर क्या चढ़ाना चाहिए? शनिवार पीपल के पेड़ पर क्या चढ़ाने की विधि है?   

शनिवार को पीपल की पूजा में क्या चढ़ाते है जिस से सारी परेशानी दूर हो जाती है, ये जरूर जान लें। 

जरूर पढ़ें 

| शनिदेव पीपल के पेड़ से क्यों डरते है |

शनिवार को पीपल पर क्या चढ़ाना चाहिए? शनि दशा से मुक्ति पाने के लिए शनिवार पीपल क्या चढ़ाते हैं? 

शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार को पीपल की पूजा की जाती। शनिवार को पीपल पर जल और दूध चढ़ाने से शनि दोष और शनि सम्बंधित सारी परेशानियों से मुक्ति मिलती है।  

शनिवार को पीपल पर जल चढ़ाएं, शनि दोष से मिलेगी जल्द ही मुक्ति!

शनिवार को प्रातः सूर्योदय के बाद जल के साथ काला तिल पीपल पर चढ़ानी चाहिए। ऐसा करने से शनि दोष या शनि साढ़ेसाती और शनि सम्बंधित सारी परेशानियां दूर हो जाती है।  

जल चढ़ाते समय ॐ शनिश्चराय नमः मन्त्र का जाप करें।  शनिदेव प्रसन्न होते हैं। 

शनिवार को पीपल पर दूध चढ़ाएं, पितृ दोष दूर हो जाएगी!

शनिवार के दिन पीपल पर दूध के साथ गुड़ और जल मिलाकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें। उसके बाद पीपल की पांच बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से पितरों प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। 

मुझे आशा है कि शनिवार को आप पीपल की पूजा कर रहें हैं तो आप इस विधि का पालन अवश्य करेंगे। ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका अनेक अनेक धन्यवाद।