Select Page

पीपल की माला कैसे बनाएं? पीपल की माला बनाने के लिए किन चीज़ों की आवश्यकता होती है ? 

पीपल की माला बनाने के लिए अगर आप इन्हीं प्रश्नों से जूझ रहे हैं, तो उसकी सही विधि आप मेरे इस ब्लॉग से जान पाएंगे।

पीपल की माला कैसे बनाएं? पीपल की माला बनाने की विधि क्या है ?

पीपल की माला बनाने के लिए पीपल के पत्तों के साथ लाल धागा, चंदन या अष्टगंध और कुमकुम की आवश्यकता होती है।माला बनाने के पश्चात पूजा में पूरे विधि के साथ हनुमान जी पर पीपल की माला अर्पण की जाती है।

पीपल की माला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री सजा लें-

  • पीपल के  9, 11 या फिर 18 पत्ते। 
  • माला बनाने के लिए लाल धागा या फिर लाल रंग की मौली। 
  • पत्तों पर लिखने के लिए चंदन या अष्टगंध और कुमकुम।  

पीपल की माला बनाने की सही विधि –

Step 1 

माला बनाने के लिए पहले अच्छे से गंगा जल से साफ़ किए हुए पत्ते लेना चाहिए। पीपल के पत्ते टूटे या फटे नहीं होने चाहिए।  

Step 2 

एक-एक पत्ते पर चंदन या अष्टगंध और कुमकुम से “श्री राम” लिखें। 

Step 3 

उन्हीं पत्तों को लेकर लाल रंग के धागे से या लाल रंग के मौली से माला बना लें । 

मुझे आशा है की पीपल की माला कैसे बनाते हैं और बनाने की विधि क्या है ये अच्छे से आप जान गए होंगे। ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।