Select Page

पीपल का पेड़ कहाँ लगाना चाहिए? घर पर पीपल उगाना सही है क्या ? किस दिशा में पीपल लगना चाहिए ?

ऐसे सभी सवालों का जवाब जानना अनिवार्य है। नहीं तो कहीं अनर्थ न हो जाये।

पीपल का पेड़ कहाँ लगाना चाहिए

घर पर पीपल का पेड़ कहाँ लगाना चाहिए ? क्या गमले में उगाना सही है ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार पीपल घर में लगाना सही नहीं है। इस से आप खुद के वास करने वाली जगहें या मकान में लगाने से कृपा परेज़ रखिये!

कहते हैं कि पीपल के होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होती है। यह पेड़ एकांत पैदा करता है और परिवार के विकास में समस्याएं उत्पन्न करता है। 

पीपल के पेड़ को घर में लगाने की सख्त मनायी है। 

पीपल का पेड़ घर में या आसपास गमले में लगाना है शुभ!

यदि आपने घर पर पीपल लगाने का मन बना लिया लेकिन अभी भी इसके अशुभ द्वेष के कारण सवाल लेकर परेशान हैं कि पीपल को कहाँ लगाना चाहिए तो मैं एक उपाय साझा कर रही हूँ –

घर के अंदर पीपल को ज़मीन की मिटी में नहीं बल्कि गमले में उगाएं।  ऐसा करने से पीपल आपकी गृहस्ती में दोष उत्पन्न नहीं करेगा। 

वैसे, पीपल के पेड़ के बहुत सारे लाभ हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।

स्थान के साथ पीपल लगाने की सही दिशा भी मालूम कीजिए!

वास्तु शास्त्र के अनुसार पीपल का पेड़ पश्चिम दिशा में लगाना सही है। 

पीपल को सावन के महीने के गुरुवार के दिन लगाना शुभ माना जाता है। 

हज़ारों वर्षों से वैज्ञानिकों ने घर पर पीपल लगाने की मनाई की है !

हमारे देश में ज़्यादातार लोग पीपल को कहाँ लगाना चाहिए, इस सवाल के जवाब में सिर्फ मिथकों को लेकर लेकर डर जाते हैं। वैज्ञानिक कारण भूल ही जाते हैं। 

सबसे बड़ा कारण की पीपल के पेड़ को घर की मिटटी में नहीं लगाना चाहिए, यह है की इसकी जड़ें बेहद गहरी और फैलनी वाली होती हैं। 

इसलिए आहिस्ता आहिस्ता जैसे पीपल बढ़ता जाता है, जड़ें घर की दीवारों में और नीव में दरारें पैदा कर देती हैं। इस से  बारिश के मौसम में घर कमज़ोर पढ़कर ढेर हो सकता है। 

आशा करती हूँ की मेरे इस लेख से आपको सही जानकारी मिली होगी।  ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए आपका सहृदय धन्यवाद।