Select Page

क्या गमले में पीपल उगा सकते हैं? क्या गमले में पीपल उगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है? 

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि पीपल घर पर उगाना शुभ नहीं है। इसलिए घर के मिट्टी में पीपल नहीं लगा सकते लेकिन क्या पीपल को गमले में लगाया जा सकता है, इस प्रश्न का उत्तर भी जान लीजिए।   

इसे पढ़ें 

| पीपल का पौधा कौन से दिन लगाना चाहिए |

क्या गमले में पीपल उगा सकते हैं ? क्या गमले में पीपल लगाना सही है ? 

पीपल को घर की मिट्टी में उगाने के बजाए अगर गमले में लगाया जाए तो इससे पीपल के जड़ों से घर को कोई नुकशान नहीं पहुंचेगा और पीपल से मिल रहे सकरात्मकता भी प्राप्त हो सकती है।


पीपल घर में नहीं, गमले में लगाए! 

वास्तुविद कहते हैं, पीपल के पेड़ को घर में उगाया जाए तो घर की आर्थिक विकास नहीं हो पाती है। इसलिए पीपल को अगर गमले में उगाएंगे तो उसकी सकारात्मकता से आपके भाग्य में परिवर्तन अवश्य होगी।  

गमले में पीपल लगाने का खास महत्व!

वास्तुविद के मत तो जान लिया अब अगर हम वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें,  तो पीपल आकार में बहुत बड़ा वृक्ष है। इसलिए यह वृक्ष घर में होने से उसके जड़ें घर की दीवारों को और नीव को क्षति पहुंचा सकते हैं। इसी कारण पीपल को गमले में लगाया जा सकता है जिससे उसकी जड़ें मिट्टी के गहराई तक नहीं जा पाएंगे।

मुझे उम्मीद है पीपल को घर की मिट्टी में न उगाने की बजाय गमले में उगाने की खास वजह जान गए होंगे। ब्लॉग के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।